सुबह उठते ही दुवा करे ,
मेरे देश का जवान न मरे ।।
सुबह उठते ही निश्चय करे ,
मेरा देश सदैव आगे बढे ।।१।।
सुबह उठते ही प्रयास करे ,
अपना समय बराबद न करे ।।
सुबह उठते ही प्रार्खना करे ,
मेरे देश का किसान अमर रहे ।।२।।
सुबह उठते ही दौड़े ,
अपना शारीर सुदृढ़ करे ।।
पुरे संसार को दिखाएं ,
सूरज जैसे चमकाए।।३।।
सुबह उठते ही दुवा करे ,
हमारे देश के छात्र पढ़े ।।
अंधश्रद्धा को समाज से हटाए ,
और गरीबी को जोर से भगाए ।।४।।
सुबह उठते ही दुवा करे ,
हमारे वैज्ञानीक नए संशोधन करे ।।
पुरे विश्व को हरा कर दिखाय ,
हमारे देश को आगे बढ़ाए ।।५।।
सुबह उठते ही दुवा करे ,
मेरा देश सदैव आगे बढ़े ।।
सुबह उठते ही दुवा करे ,
मेरा तिरंगा सदा ऊँचा रहे ।।६।।
Comments
Post a Comment